EP01 : Kya aap jante hai? By Ammaya Vox

ज़िंदगी के हर पड़ाव में जानने, सीखने और समझने का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन इस बीच में हम कई बातों के कारण उन्हें फ़िजूल या अतरंगी समझ कर छोड़ देते हैं, लेकिन दुनिया में सब सतरंगी है. सबके पीछे कारण है, तर्क है, विज्ञान है. ऐसी ही गुत्थियों को सुलझाएगा और मिलेगा ज्ञान हमारे नए पॉडकास्ट ‘क्या आप जानते हैं’ ?
आसमान है नीला क्यों पानी है गीला क्यों जैसे अतरंगी सवालों के सतरंगी जवाब लेकर आ रहा अमाया वॉक्स का नया पॉडकास्ट ‘क्या आप जानते हैं’ ?